Khwab Tere

ख़्वाब तेरे है आँखें मेरी
जिस्म तेरा है रूह मेरी
आँचल में रूह के मैं
सारे पल ये छुपा लूँगी

मेरी मिट्टी है तू, आसमान भी तू
तुझसे मिल के लगूँ खुद को नई

आँसू है या प्यास मेरी
आहाट है या आस तेरी
आँचल में रूह के मैं
तेरी यादें सजा लूँगी

ख़त ने जो दी है ख़बर तेरी
रात सी है अब सहर मेरी
आँचल को रूह के मैं
तेरे रंग रंगा लूँगी



Credits
Writer(s): Vishal Chandrashekhar, Mandar Shashikant Cholkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link