Ve Fukrey - From "Fukrey 3"

फ़ुक-फ़ुक-फ़ुक-फ़ुक, फ़ुक्रे
फ़ुक-फ़ुक-फ़ुक-फ़ुक, फ़ुक्रे
Welcome to the third season
Okay, start

दिल में bubble हैं फूटे
तू क्यूँ जाने ना?
सच्चे हैं हम, ना जूठे
तू क्यूँ माने ना?

तेरा दीवाना मैं
मेरी दीवानी तू
चल, बात आगे बढ़ा

आए हैं, देखो, ज़रा ਵੇ फ़ुक्रे सारे
आए हैं, देखो, ज़रा ਵੇ फ़ुक्रे सारे

Love dancing
Love singing

हम क्या करें? जी, क्या करें? फ़िरते हैं मारे-मारे
चेहरा तेरा जो देखा, हम तो दिल ये हारे
तेरे लिए दिन में दिखते हैं तारे
चक्कर में तेरे, जी, रह गए कुँवारे

साँवरिया मेरा, बाँवरिया मेरा
देखो ना, आया धूम मचाने
वो ताके-झाँके, दो प्यारी आँखें
देखो ना, आया रंग जमाने

दिल को जलाने आएँ, चक्कर चलाने आएँ
आगे बढ़ेगी कैसे, तुझको मनाने आएँ
दिल लो हवा में उड़ा

आए हैं, देखो, ज़रा ਵੇ फ़ुक्रे सारे
आए हैं, देखो, ज़रा ਵੇ फ़ुक्रे सारे

चलती का नाम है "गाड़ी"
गाड़ी का नाम "Ferrara"
बैठ तू पास पे में मेरे
तुझको दिखा दूँ मैं तारा

Warrant मेरा तू जारी कर गई
कुछ तो कला कलाकारी कर गई
ऐसे ना तेवर दिखा

आए हैं, देखो, ज़रा ਵੇ फ़ुक्रे सारे
आए हैं, देखो, ज़रा ਵੇ फ़ुक्रे सारे



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link