Atrangi Kissa

Hello, hello, hello, check, check, check
One, two, three, one, two, three
Cola ਦੇ ਨਾਲ popcorn free
आ जाओ काहनी सुनाता हूँ, आ जाओ
चार, तीन, दो, एक, तेरी जाफरू का देश
Mobile छोड़, screen पे देख, कहाँ?

चार फ़ुक्रे जमना-पारी (हाँ जी), ६ superman पे भारी (हाँ जी)
देख के Sapna lottery खेले, जीते बारी-बारी
पंडित-जी ने Bholi को ये Godgift चिपकाया
भोली पे लट्टू Chooche ने सपना गलत सुनाया (अरे-अरे-अरे-अरे)
Drugs की गोली, आँख-मिचौली
पीछे system, आगे भोली, हाए
हटी फ़ुक्रो की लाचारी, आयी Godgift की बारी
(फ़ुक्रे, ए फ़ुक्रे, फ़ुक्रे, ए फ़ुक्रे, फ़ुक्रे, ए फ़ुक्रे)
Chooche को सपना आया (हाँ जी), Hunny को number पाया (हाँ जी)
Zafar भई के idea ने police को साथ में लाया
फिर, मंत्री-जी ने Bholi को तिहाड़ का gate दिखाया
(तिहाड़ का gate दिखाया, तिहाड़ का gate दिखाया, तेरी)
Happy ending की ख़ुशियाँ छूमंतर होने वाली थी
फ़ुक्रो की क़िस्मत Bholi part-2 में होने वाली थी
(फुक-फुक-फ़ुक्रे, फुक-फुक-फ़ुक्रे, फुक-फुक-फुक-फुक-फुक-फुक-फ़ुक्रे)
Bholi ने phone लगाया (फिर?), Baabulaal पटाया (फिर?)
मंत्री-जी ने Bholi को फिर पिंजरे से उड़वाया (अच्छा?)
बन गई Bholi चंडी, फ़ुक्रो ने लगाली मंडी
Line में लग के दिल्ली ने सपने पे दांव लगाया
ओ तेरी! फिर क्या हुआ?
फिर क्या? Babulaal के हुकुम ने lottery का number पलटाया (हौ)
डर-डर के फ़ुक्रे भागे, public ने खोले धागे (अरे जल्दी बताओ आगे)
ले सुन
(फ़ुक्रे, ए फ़ुक्रे, फ़ुक्रे, ए फ़ुक्रे, फ़ुक्रे, ए फ़ुक्रे)
ओ, Chuche की खुल गई खिड़की, déjà-chu उड़ता आया
शेर, गुफा, जंगल, ख़ज़ाना, सबका फिर future दिखलाया
(आ-हा) ख़ज़ाना जो हाथ जो आया, (आ-हा) उसपे था scam का साया
(आ-हा) CM से मिलके Bholi ने मंत्री को जेल भिजवाया

Bholi ने power चख ली, राजनीति जेब में रख ली
फ़ुक्रो ने खेली बाज़ी किया CM साहब हो राज़ी
इनाम के तौर पे मिल गई भैया Janta Store की चाबी
(चाबी, चाबी, चाबी, Janta Store की चाबी)

तो साहेबान-क़दरदान, ये थी अब तक की कहानी
शुरू करते है अब तीसरी किश्त, फ़ुक्रो की ज़बानी (हाँ)



Credits
Writer(s): Sumeet Bellary, Vipul Vig
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link