Macha Re

अरे, ढोल जश्न का अब शोर करेगा
एक ओर नहीं, ये चारों ओर करेगा
होने लगी बूँदा-बाँदी, पानी लगे सोना-चाँदी
भीगने से कोई नहीं आज बचेगा

अरे, मचा-मचा, रे, हुड़दंग मचा
अरे मचा-मचा, रे, जम-जम के मचा
अरे, नचा-नचा, रे, तू सब को नचा
अरे मचा-मचा, रे, eh-eh, whoa-oh

तारों, सितारों की सैर करा दे
यारों की यारों से ख़ैर मना दे
कर ले जो करना है, सारे ज़माने को
लगने दे, लगता बुरा

चलती हवा पे तू पैर उठा ले
पानी की बूँदों से लहर बना ले
ग़लती से कर ले वो ग़लती
कि जिसकी होने दो होती सज़ा
आएगा रे आनेवाला, जाएगा रे जानेवाला
अपना है वो ही जो कि साथ चलेगा

अरे, मचा-मचा, रे, हुड़दंग मचा
अरे मचा-मचा, रे, जम-जम के मचा
अरे, नचा-नचा, रे, तू सब को नचा
अरे मचा-मचा, रे, eh-eh, whoa-oh

अरे, मचा-मचा-मचा-मचा-मचा, रे, हुड़दंग मचा
मचा-मचा-मचा-मचा-मचा, रे, जम-जम के मचा
नचा-नचा-नचा-नचा-नचा, रे, तू सबको नचा
मचा-मचा-मचा-मचा-मचा, रे, हुड़दंग मचा



Credits
Writer(s): Kumaar, Tanishk Bagchi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link