Choti Si Pyarisi Nanhisi - Female Version

छोटी सी, प्यारी सी, नन्ही सी आई कोई परी
छोटी सी, प्यारी सी, नन्ही सी आई कोई परी
भोली सी, न्यारी सी, अच्छी सी आई कोई परी

पालने में ऐसे ही झूलती रहे
खुशियों की बहारों में झूमती रहे
गाते-मुस्कुराते संगीत की तरह
ये तो लगे रामा के गीत की तरह

छोटी सी, प्यारी सी, नन्ही सी आई कोई परी
भोली सी, न्यारी सी, अच्छी सी आई कोई परी

पालने में ऐसे ही झूलती रहे
खुशियों की बहारों में झूमती रहे
गाते-मुस्कुराते संगीत की तरह
ये तो लगे रामा के गीत की तरह

रा-रा-रू, रा-रा-रा, रा-रा-रू
रा-रा-रू, रा-रा-रा, रा-रा-रू

सरगम जानूँ ना, सुर पहचानूँ ना
जाने कैसे फ़नकार बन गया
सब से यारी है, नातेदारी है
जिस को चाहा वो यार बन गया

मुझ को तो जो दिया रब ने ही दिया
आया जो दिल में वो मैंने गा लिया
आया जो दिल में वो मैंने गा लिया
गाते-मुस्कुराते संगीत की तरह
दुनिया लगे रामा के गीत की तरह

रा-रा-रू, रा-रा-रा, रा-रा-रू
रा-रा-रू, रा-रा-रा, रा-रा-रू

छोटी सी, प्यारी सी, नन्ही सी आई कोई परी
भोली सी, न्यारी सी, अच्छी सी आई कोई परी

पालने में ऐसे ही झूलती रहे
खुशियों की बहारों झूमती रहे
गाते-मुस्कुराते संगीत की तरह
ये तो लगे रामा के गीत की तरह

रा-रा-रू, रा-रा-रा, रा-रा-रू
रा-रा-रू, रा-रा-रा, रा-रा-रू

Hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm, hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm, hmm-hmm-hmm



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link