Jaane Jaan Jaane Jaan - Female Version

जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई?
जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
आजा ना, आजा ना
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई?

खून-ए-जिगर ये कहता है
तू दिल में रहता है
जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
आजा ना, आजा ना

तेरे लिए ग़म सहूँ, सारे मैं सितम सहूँ, साजना, साजना
खुद को मिटाऊँगी मैं, मर के दिखाऊँगी मैं, बालमा, बालमा
कहता है मेरा जिया, मेरा तन-मन पिया है तेरा, है तेरा
माने या माने कोई, जाने या ना जाने कोई, तू मेरा, तू मेरा

बाँध के जिसे तोड़े ऐसा नहीं है ये बंधन
तेरे नाम लिख डाला मैंने तो ये मेरा जीवन
बिन तेरे ना जी पाऊँ, घुट-घुट के ना मर जाऊँ

जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
आजा ना, आजा ना
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई?

खून-ए-जिगर ये कहता है
तू दिल में रहता है
जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
आजा ना, आजा ना

सारी ज़िंदगानी लिखूँ, लहू से कहानी लिखूँ प्यार की, प्यार की
कुछ भी ज़माना करे, यादें ना भुलाऊँ कभी यार की, यार की
रस्में जहाँ की सब, क़समें जहाँ की सब तोड़ दूँ, तोड़ दूँ
तेरे लिए साथी मेरे हँसके मैं सारा जग छोड़ दूँ, छोड़ दूँ

ज़ुल्मों की सलाख़ों में मुझ को नहीं है अब रहना
दर्द ये बिछड़ने का मुझ को नहीं है अब सहना
कश्ती का किनारा है, तू मेरा सहारा है

जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
आजा ना, आजा ना
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई?

खून-ए-जिगर ये कहता है
तू दिल में रहता है
जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ
आजा ना, आजा ना



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link