Phoolon Sa Chehra Tera

फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है

फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है

हिरनी के जैसी आँखें हैं तेरी, बुलबुल के जैसी तेरी चाल है
हिरनी के जैसी आँखें हैं तेरी, बुलबुल के जैसी तेरी चाल है
माथे पे तेरे सूरज की लाली, रेशम के जैसा तेरा बाल हैं

चाँद-सितारों में, एक हज़ारों में तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है
शोख बहारों में, महके नज़ारों में बाग़ में भी ऐसा गुलाब नहीं है

खुशियों में तू है पली, हर ग़म से अनजान हैं
खुशियों में तू है पली, हर ग़म से अनजान हैं
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है

सारे जहाँ में फैला उजाला, धरती पे आयी चमक चाँदनी
सारे जहाँ में फैला उजाला, धरती पे आयी चमक चाँदनी
होंठों पे तेरे गीतों की माला, साँसों में तेरी घुली रागिनी
बैंड बजाऊँगा, झूम के गाऊँगा, ब्याह तेरा होगा, बारात सजेगी
सजनी-सजन होंगे, लोग मगन होंगे, मेरी दुआओं से वो रात सजेगी

लंबी हो तेरी उमर, हम सबका अरमान है
लंबी हो तेरी उमर, हम सबका अरमान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है

फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के कुदरत भी हैरान है



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link