Bahut Khoobsurat Ho (From "Khoobsurat")

बड़ी ताज़ा ख़बर है कि तुम ख़ूबसूरत हो

बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो
बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो
ये बिखरी सी लटे हैं ना इन्हें चेहरे पे उड़ने दो

हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो
बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो
ये बिखरी सी लटे हैं ना इन्हें चेहरे पे उड़ने दो
हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

ये रुख़्सार पीले से लगते हैं ना?
उदासी की हल्दी है, हट जाएगी
तमन्ना की लाली को पकने तो दो
ये पतझड़ की छाँव छट जाएगी

लबों पे ज़बाँ फेरो, इन्हें गीले रहने दो
हाँ-हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

वो चेहरे जो रोशन है लौ की तरह
उन्हें ढूँढने की ज़रूरत नहीं
मेरी आँख में झाँक कर देख लो
तुम्हें आईने की ज़रूरत नहीं

रूठी सी, ख़फ़ा सी तुम, ज़रा तो मानने दो
हाँ-हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो
बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

ला-ला-ला-ला, ला-ला-ल-ला, इन्हें चेहरे पे उड़ने दो
हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो
बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो



Credits
Writer(s): Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link