Tera Dekhke Roop

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना
तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना

तू बन के शमा आजा जानम
तू बन के शमा आजा जानम
जल जाऊँ मैं बन के परवाना
पर-पर-पर-परवाना, पर-र-र-र-परवाना

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना
हाँ, ओ मेरे नादाँ बलम जी ज़रा सुनना
प्यारे-प्यारे सजन जी ज़रा सुनना

हाथों में लिखा के आई हूँ रब के घर से
हाथों में लिखा के आई हूँ रब के घर से
तेरे साथ में जीना, तेरे साथ ही मर जाना
मेरे नादाँ बलम जी ज़रा सुनना
प्यारे-प्यारे सजन जी ज़रा सुनना

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना

क्या रंग ला रहा है माशूक़ का बुढ़ापा
अँगूर के मज़े किशमिश में आ रहे है

नए तरीके से आजा, हम-तुम दोनों प्यार करें
नए तरीके से आजा, हम-तुम दोनों प्यार करें
हाँ, जिस में तुम happy हो, हम तो वही सरकार करे
तो आठ बजे कमरे में आना
आ-आ-आ, आ जाना, आए-हाए-आए, आ जाना

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना
तू बन के शमा आजा जानम
तू बन के शमा आजा जानम

जल जाऊँ मैं बन के परवाना
पर-पर-पर-परवाना, पर-र-र-र-र-परवाना
तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना

ना गुल है, ना गुलशन है, होंठों पे लाली
ओए, daddy आँखें खोल, ये है तीन बच्चों वाली

बैठ के प्यार के रथ में तेरे अँगना आऊँगी
बैठ के प्यार के रथ में तेरे अँगना आऊँगी
फिर ना कहना जानम कि वापस घर को जाऊँगी
तेरा घर ही तो अब है मेरा ठिकाना
मेरा-मेरा ठिकाना, तेरा-मेरा ठिकाना

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना
मैं बन के शमा आऊँ जानम
मैं बन के शमा आऊँ जानम

जल जा तू बन के परवाना
पर-पर-पर-परवाना, पर-र-र-र-र-परवाना
ओ मेरी प्यारी सजनिया ज़रा सुनना
होने वाली दुल्हनिया ज़रा सुनना

हाथों में लिखा के आया हूँ रब के घर से
हाथों में लिखा के आया हूँ रब के घर से
तेरे साथ ही जीना, तेरे साथ ही मर जाना
मेरी प्यारी सजनिया ज़रा सुनना
होने वाली दुल्हनिया ज़रा सुनना

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना
तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना

तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना
तेरा देख के रूप ये मस्ताना
मेरा दिल हो गया तेरा दीवाना



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Saawan Kumar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link