Maine Likh Di Jawani

मैंने लिख दी जवानी तेरे नाम
मैंने लिख दी जवानी तेरे नाम
अब तू जाने रे तेरा काम

मैंने लिख दी, लिख दी
मैंने लिख दी जवानी तेरे नाम
अब तू जाने रे तेरा काम

तेरा हाथ पकड़ के ले जाऊँगा
तेरा हाथ पकड़ के ले जाऊँगा
चाहे हो जाऊँ मैं बदनाम

मैंने लिख दी, लिख दी
मैंने लिख दी जवानी तेरे नाम
अब तू जाने रे तेरा काम

पाँव ज़मीं पर टिकते नहीं, मैं हो गई रे दीवानी
पाँव ज़मीं पर टिकते नहीं, मैं हो गई रे दीवानी
तेरा नहीं कुसूर जवानी पे चढ़ रही, हाए, जवानी
अब लगे तो लगे, हाँ, लगे तो लगे रे इल्ज़ाम

अब तू जाने रे तेरा काम
तेरा हाथ पकड़ के ले जाऊँगा
तेरा हाथ पकड़ के ले जाऊँगा
चाहे हो जाऊँ मैं बदनाम

मैंने लिख दी, लिख दी
मैंने लिख दी जवानी तेरे नाम
अब तू जाने रे तेरा काम

भर लूँ आ बाहों में तुझ को, लिख दूँ नई कहानी
भर लूँ आ बाहों में तुझ को, लिख दूँ नई कहानी
बिना हुए मशहूर कहीं ये बीत ना जाए जवानी
अब सोच ना तू, हाँ-हाँ, सोच ना तू अंजाम

अब मैं जानूँ रे मेरा काम
तेरा हाथ पकड़ के ले जाऊँगा
हो, तेरा हाथ पकड़ के ले जाऊँगा
चाहे हो जाऊँ मैं बदनाम

मैंने लिख दी, लिख दी
मैंने लिख दी जवानी तेरे नाम
अब तू जाने तेरा काम
अब मैं जानूँ रे मेरा काम



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Saawan Kumar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link