Tere Khayal Mein

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
जो मेरा हाल है...
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
जो मेरा हाल है...
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?

इक बार फिर से कह दो, तुम्हें हम से प्यार है
इक बार फिर से कह दो, तुम्हें हम से प्यार है
मेरे ग़रीब दिल का बस यही सवाल है

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?

मेरी जाँ यकीन रखना, मुझे तुम से प्यार है
मेरी जाँ यकीन रखना, मुझे तुम से प्यार है
मैं तुझ को भूल जाऊँ, क्या मेरी मजाल है

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
जो मेरा हाल है...
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?

श्री देवी, माधुरी और वो सौतन रेखा
मैं तो हूँ रे thee in one
ए, hero, thee in one, क्या उन में तूने देखा?

अरे-रे-रे, श्री देवी, क्या माधुरी और वो जान मेरी क्या रेखा
उन तीनों को भूल गया
आए-हाए, भूल गया, मैंने जब से तुझ को देखा

तेरे बिना जीना भी मेरा मुहाल है
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
हे-हे, जो मेरा हाल है...
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है? हू-हा
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
जो मेरा हाल है...
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?

तेरे इश्क़ में उलटा चल सकता हूँ
तेरे प्यार में सीधा चल सकता हूँ
तेरे इश्क़ में उलटा चल सकता हूँ
तेरे प्यार में सीधा चल सकता हूँ

कटी पतंग के जैसे तुझ को लेके उड़ सकता हूँ
तेरे love में, जान-ए-मन, मैं कुछ भी कर सकता हूँ
खा सकता हूँ, पी सकता हूँ, उठ सकता हूँ, बैठ सकता हूँ
रो सकता हूँ, हँस सकता हूँ, मार सकता हूँ, मर सकता हूँ

सारे जहान में नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं तेरी मिसाल है
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
जो मेरा हाल है...
जो मेरा हाल है, क्या वो तेरा भी हाल है?

तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?
तेरे ख़याल में भी क्या मेरा ख़याल है?



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Saawan Kumar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link