Is Ada Se Bhi

इस अदा से भी तुझे प्यार किया है मैंने
इस अदा से भी तुझे प्यार किया है मैंने
तुझको एहसास की...
तुझको एहसास की उँगली से छुआ है मैंने
इस अदा से भी तुझे प्यार किया है मैंने
इस अदा से भी...

वो फ़साना जिसे दुनिया की ज़ुबाँ मिल ना सकी
वो फ़साना जिसे दुनिया की ज़ुबाँ मिल ना सकी
वो फ़साना जिसे दुनिया की ज़ुबाँ मिल ना सकी

वो फ़साना तेरी आँखों से सुना है मैंने
तुझको एहसास की उँगली से छुआ है मैंने
इस अदा से भी तुझे प्यार किया है मैंने
इस अदा से भी...

जाने क्यूँ मुझ पे हवाओं को हँसी आई है
जाने क्यूँ मुझ पे हवाओं को हँसी आई है
जाने क्यूँ मुझ पे हवाओं को हँसी आई है

रेत पर जब भी तेरा नाम लिखा है मैंने
तुझको एहसास की उँगली से छुआ है मैंने
इस अदा से भी तुझे प्यार किया है मैंने
इस अदा से भी...

कुछ मुक़ामात तेरी खोज में ऐसे आए
कुछ मुक़ामात तेरी खोज में ऐसे आए
कुछ मुक़ामात तेरी खोज में ऐसे आए

साथ अपना भी जहाँ छोड़ दिया है मैंने
तुझको एहसास की उँगली से छुआ है मैंने
इस अदा से भी तुझे प्यार किया है मैंने
इस अदा से भी...



Credits
Writer(s): Zafar Gorakhpuri, Ashok Khosla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link