Dil- E- Nadan Tujhe Huwa Kya

दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?
दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है?
दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?

हम हैं मुश्ताक़ और वो बे-ज़ार
हम हैं मुश्ताक़ और वो बे-ज़ार
या-इलाही, ये माजरा क्या है?

दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?

हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है

दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?

मैं भी मुँह में ज़बान रखता हूँ
मैं भी मुँह में ज़बान रखता हूँ
काश, पूछो कि "मुद्दआ' क्या है?"

दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?

जबकि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
जबकि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
फ़िर ये हंगामा, ऐ ख़ुदा, क्या है?

दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?
दिल-ए-नादाँ, तुझे हुआ क्या है?



Credits
Writer(s): Talat Mahmood, Suraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link