Woh Aake Khwab Mein

वो आ के ख़्वाब में तस्कीन-ए-इज़्तिराब तो दे
वो आ के ख़्वाब में तस्कीन-ए-इज़्तिराब तो दे
वले मुझे तपिश-ए-दिल मजाल-ए-ख़्वाब तो दे
वो आ के ख़्वाब में...

करे है क़त्ल लगावट में तेरा रो देना
करे है क़त्ल लगावट में तेरा रो देना
तेरी तरह कोई तेग़-ए-निगाह को आब तो दे
तेरी तरह कोई तेग़-ए-निगाह को आब तो दे
वो आ के ख़्वाब में...

पिला दे ओक से साक़ी, जो हमसे नफ़रत है
पिला दे ओक से साक़ी, जो हमसे नफ़रत है
पियाला 'गर नहीं देता न दे शराब तो दे
पियाला 'गर नहीं देता न दे शराब तो दे
वो आ के ख़्वाब में...

असद ख़ुशी से मेरे हाथ-पाँव फुल गए
असद ख़ुशी से मेरे हाथ-पाँव फुल गए
कहा जो उसने, ज़रा मेरे पाँव दाब तो दे
कहा जो उसने, ज़रा मेरे पाँव दाब तो दे

वो आ के ख़्वाब में तस्कीन-ए-इज़्तिराब तो दे
वले मुझे तपिश-ए-दिल मजाल-ए-ख़्वाब तो दे
वो आ के ख़्वाब में...



Credits
Writer(s): Ghalib
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link