Akela Hun Main

दूर ऐसी दुनिया थी जिसमें हम-तुम रहते थे
ख्वाबों की डगर पे चलके हम तुमसे ये कहते थे
हमएं प्यार है, इकरार है, ये प्यार नहीं तो क्या और है?

अकेला हूँ मैं
अकेला हूँ मैं

अकेला हूँ मैं

तुम बिन
अकेला हूँ मैं

मासूमियत, तेरी हँसी
याद आती है मुझको तेरी सादगी
आँखों में तू, साँसों में तू
दिल में हो मेरी, धड़कन में तुम

सदियों का था वो, अपना मिलन
तुम पास नहीं जो, तन्हा है मन

क्यूं रूठ चले ऐसे हमसे
हमने ऐसी क्या ख़ता की
सूनी कर दी मेरी दुनिया तुमने
सारी कसमें झूठी थी

अकेला हूँ मैं

अकेला हूँ मैं

अकेला हूँ मैं

तुम बिन
अकेला हूँ मैं

अकेला हूँ मैं

अकेला हूँ मैं

अकेला हूँ मैं

तुम बिन
अकेला हूँ मैं



Credits
Writer(s): Muhammad Admani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link