Pehle Sau Bar - From "Ek Nazar"

पहले सौ बार इधर
और उधर देखा है
पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हे
तब कहीं डर के तुम्हे एक नज़र देखा है
पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हे एक नज़र देखा है
पहले सौ बार इधर

हम पे हँसती है जो दुनिया उसे देखा ही नही

हम पे हँसती है जो दुनिया उसे देखा ही नही
हम ने उस शाख को
हम ने उस शाख को ए दीदा-ए-तार देखा है

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
पहले सौ बार इधर

आज इस एक नज़र पर मुझे मार जाने दो

आज इस एक नज़र पर मुझे मार जाने दो
उस ने लोगो
उस ने लोगो बड़ी मुश्किल से इधर देखा है

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
पहले सौ बार इधर

क्या ग़लत है जो मै दीवाना हुवा, सच कहना
क्या ग़लत है जो मै दीवाना हुवा, सच कहना
मेरे महबूब को
मेरे महबूब को तुम ने भी अगर देखा है

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हे एक नज़र देखा है
पहले सौ बार इधर



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link