Chal Musafir (From "Ganga Ki Saugand")
ना हो मायूस, टूटेंगी कभी ज़ुल्मों की ज़ंजीरें
उलट जाएँगी तदबीरें, बदल जाएँगी तक़दीरें
चल मुसाफ़िर, तेरी मंज़िल दूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, तेरी मंज़िल दूर है तो क्या हुआ?
आज तेरा पाँव थक कर चूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
ये धुआँ, ये धुँधली राहें, ये अँधेरों की घुटन
ये धुआँ, ये धुँधली राहें, ये अँधेरों की घुटन
इन अँधेरों से ही लिपटी है उजाले की किरण
वो किरण 'गर आज तक बेनूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
ज़िंदगी से जो ना हारे वो सँवारे ज़िंदगी
ज़िंदगी से जो ना हारे वो सँवारे ज़िंदगी
ठोकरें खाकर ही बनता आदमी है आदमी
आज़माइश का यही दस्तूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
तेरे माथे के पसीने में है गंगा की लहर
तेरे माथे के पसीने में है गंगा की लहर
तेरी महनत से ज़मीं पर स्वर्ग आएगा उतर
कर्मयोगी नाम से मज़दूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, तेरी मंज़िल दूर है तो क्या हुआ?
आज तेरा पाँव थक कर चूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
उलट जाएँगी तदबीरें, बदल जाएँगी तक़दीरें
चल मुसाफ़िर, तेरी मंज़िल दूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, तेरी मंज़िल दूर है तो क्या हुआ?
आज तेरा पाँव थक कर चूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
ये धुआँ, ये धुँधली राहें, ये अँधेरों की घुटन
ये धुआँ, ये धुँधली राहें, ये अँधेरों की घुटन
इन अँधेरों से ही लिपटी है उजाले की किरण
वो किरण 'गर आज तक बेनूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
ज़िंदगी से जो ना हारे वो सँवारे ज़िंदगी
ज़िंदगी से जो ना हारे वो सँवारे ज़िंदगी
ठोकरें खाकर ही बनता आदमी है आदमी
आज़माइश का यही दस्तूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
तेरे माथे के पसीने में है गंगा की लहर
तेरे माथे के पसीने में है गंगा की लहर
तेरी महनत से ज़मीं पर स्वर्ग आएगा उतर
कर्मयोगी नाम से मज़दूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, तेरी मंज़िल दूर है तो क्या हुआ?
आज तेरा पाँव थक कर चूर है तो क्या हुआ?
चल मुसाफ़िर, चल...
Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Mujhse Bhala Yeh Kajal - From "The Train"
- Zindagi Ke Safar Mein (From "Damaad")
- Kuch Log Yahan Par Aise Hain (From "Vardaan")
- Mere Dost Kissa Ye Kya Ho Gaya - From "Dostana"
- Nagma Hamara - From "Bundal Baaz"
- Aya Re Khilonewala - From "Bachpan"
- Kahe Bindiya Lagai (From "Sharda")
- Mera Salaam Le Lo - From "Mera Salaam"
- Jane Kaun Hava (From "Hatyara")
- Dori Pyar Ki Na Tute (From "Harfan Maula")
Altri album
- Mohammed Rafi Old Love Songs
- Mohammed Rafi Old Hits
- Chand Mera Dil Chandni Ho Tum (Low Fidelity) - Single
- Mohammed Rafi Songs
- Rafi Ke Gaane
- Yeh Reshmi Zulfen (LoFi Flip) - Single
- Likhe Jo Khat Tujhe (Super Jhankar Beats) - Single
- Likhe Jo Khat Tujhe (Lofi) - Single
- Baar Baar Dekho (Peppy Lofi) - Single
- Taarif Karoon Kya Uski (Remix) - Single
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.