Tumhare Khat Mein Naya Ek Salaam

तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रकीब तो आख़िर वो नाम किस का था
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रकीब तो आख़िर वो नाम किस का था
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था

रहा न दिल में वो बेदर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कौन हुआ है मक़ाम किस का था
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था

वफ़ा करेंगे, निभाएंगे, बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था

गुज़र गया वो ज़माना कहें तो किस से कहें
ख़्याल दिल को मेरे सुबह-ओ-शाम किस का था
न था रकीब तो आख़िर वो नाम किस का था
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था



Credits
Writer(s): Dagh Dehlavi, Ghulam Ali Sh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link