Ye Din To Aata Hai (From "Mahaan")

ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिलें तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है, खो जाए
आगे जो होना है, होना है, हो जाए
तम तम तम तम तम तम तम तम...

अरे, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिलें तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है, खो जाए
आगे जो होना है, होना है, हो जाए
तम तम तम तम तम तम तम तम...
ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में

हो, जब कोई दिल में समाता है
क्या आग दिल में लगाता है
सोई मोहब्बत जगाता है
रातों की नींदें उड़ाता है

यादों में, ख्वाबों में चोरी से आ जाए
आए तो प्यासा दिल दीवाना हो जाए
तम तम तम तम तम तम तम तम...
अरे, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिलें तो लगे आग पानी में

हम हो के दीवाने आए हैं (आए हैं)
दिल की ये सौग़ात लाए हैं (लाए हैं)
साँसों पे तेरे ही साए हैं (साए हैं)
सपने तेरे दिल पे छाए हैं
कोई भी जाने ना, कैसे दिल आ जाए
आ जाए दिल में जो, दिल से वो ना जाए
तम तम तम तम तम तम तम तम...

अरे, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिलें तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है, खो जाए
आगे जो होना है, होना है, हो जाए
तम तम तम तम तम तम तम तम...

ये दिन तो आता है



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link