Des Mere Des (From "The Legend Of Bhagat Singh")

देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू

मिटाने से नहीं मिटते, डराने से नहीं डरते
वतन के नाम पे...
वतन के नाम पे हम सर कटाने से नहीं डरते
मिटाने से नहीं मिटते

देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू

हज़ारों ख़्वाब रोशन हैं सुलगती सी निगाहों में
सुलगती सी निगाहों में
कफ़न हम बाँध के निकले हैं आज़ादी की राहों में
कफ़न हम बाँध के निकले हैं आज़ादी की राहों में
निशाने पे जो रहते हैं निशाने से नहीं डरते

देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू

हमारी एक मंज़िल हैं, हमारा एक नारा हैं
धरम से, ज़ात से ज़्यादा हमें ये मुल्क़ प्यारा हैं
धरम से, ज़ात से ज़्यादा हमें ये मुल्क़ प्यारा हैं
हम इसपे ज़िन्दगी अपनी लुटाने से नहीं डरते

देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू

मिटाने से नहीं मिटते, डराने से नहीं डरते
वतन के नाम पे...
वतन के नाम पे हम सर कटाने से नहीं डरते

देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू

देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी जान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू
देस मेरे, देस मेरे मेरी शान है तू



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link