Zindagi Maut Na Ban Jaye (From "Sarfarosh")

ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन (खो रहा चैन-ओ-अमन)
हाँ, मुश्किलों में है वतन (मुश्किलों में है वतन)
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो, यारों

ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन (खो रहा चैन-ओ-अमन)
हाँ, मुश्किलों में है वतन (मुश्किलों में है वतन)
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो, यारों, यारों, यारों
ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों

एक तरफ़ प्यार है, चाहत है, वफ़ादारी है
एक तरफ़ देश में, देश में...
एक तरफ़ देश में धोखा है, गद्दारी है
बस्तियाँ सहमी हुई, सहमा चमन सारा है
ग़म में क्यूँ डूबा हुआ आज सब नज़ारा हैं?

आग-पानी की जगह अब्र जो बरसाएँगे
लहलहाते हुए सब खेत झुलस जाएँगे, जाएँगे, जाएँगे
खो रहा चैन-ओ-अमन (खो रहा चैन-ओ-अमन)
हाँ, मुश्किलों में है वतन (मुश्किलों में है वतन)
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो, यारों

ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
हाँ, खो रहा चैन-ओ-अमन (खो रहा चैन-ओ-अमन)
हाँ, मुश्किलों में है वतन (मुश्किलों में है वतन)
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो, यारों

(ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों)
ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों

चंद सिक्कों के लिए तुम ना करो काम बुरा
(ना करो काम बुरा, ना करो काम बुरा)
ना करो काम बुरा (ना करो काम बुरा)
हर बुराई का सदा होता है अंजाम बुरा
(हर एक बुराई का है होता, बस अंजाम बुरा, अंजाम बुरा)
अंजाम बुरा, अंजाम बुरा (अंजाम बुरा, अंजाम बुरा)

जुर्म वालों की कहाँ उम्र बड़ी है, यारों (यारों)
इन की राहों में सदा मौत खड़ी है, यारों (यारों)
ज़ुल्म करने से सदा ज़ुल्म ही हासिल होगा
जो ना सच बात कहें वो कोई बुज़दिल होगा

सरफ़रोशों ने लहू देके जिसे सींचा हैं
ऐसे गुलशन को उजड़ने से बचा लो, यारों
(सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो, यारों, यारों, यारों)

ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों
(ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों)
खो रहा चैन-ओ-अमन (खो रहा चैन-ओ-अमन)
मुश्किलों में है वतन (मुश्किलों में है वतन)
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो, यारों

(ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों)
(ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों)
(ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों)
(ज़िंदगी मौत ना बन जाए, सँभालो यारों)



Credits
Writer(s): Jatin-lalit, Israr Ansari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link