Dil Dhadakne Do

Hey-hey, चलो ना, ढूँढें शहर एक नया
जहाँ मुस्कुराहटें हैं बिखरी, जहाँ से ग़म का मौसम गया
जहाँ मीठी बातें हर एक अजनबी से हों
भूले हम भी जो सारी फ़िकरें, लमहा-लमहा खुशियाँ बिखरें
इधर-उधर और यहाँ-वहाँ, जाएँ वहीं दिल कहे जहाँ

Baby, baby, baby
कब तक गिनें हम धड़कनें?
दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी?
शोला जो भड़के भड़कने दो

Hey-hey, चलो ना गाएँ, नाए-नाए गीत
खेल ऐसा क्यूँ ना कोई खेलें जिस में सब ही की हो जीत?
इन दिनों फूल और तारे कोई भी देखता नहीं
देखे उनको दीवाने हो के, कोई कितना भी हम को टोके
खुली हवा हो, खुला समाँ, जागे हुए हों सब अरमाँ

Baby, baby, baby
कब तक गिनें हम धड़कनें?
दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी?
शोला जो भड़के भड़कने दो

हम से दिल ने कहीं जो बातें आओ मान लें
जिस पे चलता नहीं है कोई राह वो चलें
थोड़ी आवारगी हो, थोड़ी-थोड़ी मदहोशियाँ हों baby
हम हों, तुम हों, baby, tell me?

कब तक गिनें हम धड़कनें?
दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी?
शोला जो भड़के भड़कने दो

कब तक गिनें हम धड़कनें?
दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी?
शोला जो भड़के भड़कने दो

कब तक गिनें हम धड़कनें?
दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी?
शोला जो भड़के भड़कने दो



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link