Pyar Ka Badla - From "Yehi Hai Zindagi"

प्यार का बदला मुझे देखो कैसा मिला
प्यार के बदले मुझको पैसा मिला
प्यार का बदला मुझे देखो कैसा मिला
प्यार के बदले मुझको पैसा मिला

मैंने समझा जिसे चाँद की चाँदनी
वो तो एक आग थी, जिसमें घर जल गया
भूल थी ये मेरी, क्या करूँ अब गिला?
प्यार के बदले मुझको पैसा मिला

मैंने अपना लहू दे के सींचा इसे
मेरे गुलशन में ये कैसी आई बहार?
कितने काँटे खिले, फूल एक ना खिला
प्यार के बदले मुझको पैसा मिला

एक हसरत बनी हर तमन्ना मेरी
इतनी दौलत भला मेरे किस काम की?
है यही ज़िंदगी, ज़िंदगी का सिला
प्यार के बदले मुझको पैसा मिला

प्यार का बदला मुझे देखो कैसा मिला
प्यार के बदले मुझको पैसा मिला



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link