Barson Purana Ye Yaarana - From "Hera Pheri"

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम कर दिया
के दोस्ती के नाम को बदनाम कर दिया
बरसो पुराना ये याराना एक पल में क्यों टुटा
एक पल में क्यों टुटा
यार मेरे यार मेरे यार मेरे तू ऐसे रूठे
जैसे मेरा रब रूठा जैसे मेरा रब रूठा
बरसो पुराना ये याराना एक पल में क्यों टुटा
एक पल में क्यों टुटा
तेरा जहा भी गिरा पसीना मैंने खून बहाया
तेरा जहा भी गिरा पसीना मैंने खून बहाया
तेरा लहू बना क्यों पानी ये कैसा दिन आया
वो तेरी दोस्ती, वो तेरी दोस्ती थी मेरी ज़िन्दगी
बनके पुजारी प्यार में तूने प्यार का मंदिर लूटा
जैसे मेरा रब रूठा
बरसो पुराना ये याराना एक पल में क्यों टुटा
एक पल में क्यों टुटा

लहरों पर जो टूटी लकीरे टुटी कस्मे साडी
लहरों पर जो टूटी लकीरे टुटी कस्मे साडी
रेट की इक दीवार थी मेरे यार की झूठी यरी
ये सितम क्या हुआ ये सितम क्या हुआ क्या लगी बददुआ
जिस्म से जैसे जान जुदा हो साथ तेरा यूँ छूटा
जैसे मेरा रब रूठा
बरसो पुराना ये याराना एक पल में क्यों टुटा
एक पल में क्यों टुटा
यार मेरे तू ऐसे रूठे
जैसे मेरा रब रूठा जैसे मेरा रब रूठा



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link