Hoton Pe Sachai Rehti Hai
होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
थोड़े में गुज़ारा होता है
थोड़े में गुज़ारा होता है
बच्चों के लिए जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इंसान को कम पहचानते हैं
कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इंसान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है, पूरब वाले
हर जान की क़ीमत जानते हैं
हर जान की क़ीमत जानते हैं
मिल-जुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जो जिससे मिला, सीखा हमने
ग़ैरों को भी अपनाया हमने
जो जिससे मिला, सीखा हमने
ग़ैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिए अंधे होकर
रोटी को नहीं पूजा हमने
रोटी को नहीं पूजा हमने
अब हम तो क्या, सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश मे गंगा बहती है
होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
थोड़े में गुज़ारा होता है
थोड़े में गुज़ारा होता है
बच्चों के लिए जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इंसान को कम पहचानते हैं
कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इंसान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है, पूरब वाले
हर जान की क़ीमत जानते हैं
हर जान की क़ीमत जानते हैं
मिल-जुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जो जिससे मिला, सीखा हमने
ग़ैरों को भी अपनाया हमने
जो जिससे मिला, सीखा हमने
ग़ैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिए अंधे होकर
रोटी को नहीं पूजा हमने
रोटी को नहीं पूजा हमने
अब हम तो क्या, सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश मे गंगा बहती है
होंठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Deewana Hua Badal
- Dekhi Zamaane Ki Yaari
- Saaqiya Aaj Mujhe Neend Nahin
- Do Hont Hile
- Tum Mere Main Teri
- Dil Ko Dekho
- Aaja Panchhi Akela Hai
- Hue Hum Jinke Liye Barbaad
- Zara Nazaron Se
- Dil Aaj Shayar Hai
All Album Tracks: Bollywood Productions Present - The Glory Days, Vol. 20 >
Altri album
- Dheere Dheere Bol (Brazilian Funk Mix) - Single
- Kya Khoob Lagti Ho (Melodic Techno) - Single
- Vidiyatha Kaalaiyel - Thamizhagam Ezhugirathu
- Sankaran Sagaran
- Dost Dost Na Raha (Lofi) - Single
- Jis Gali Mein Tera Ghar (Lofi) - Single
- Suhana Safar Aur Yeh Mausam (Chillhop) - Single
- Maine Tere Liye (Lofi) - Single
- Dil Tadap Tadap Ke (LoFi Flip) - Single
- Chandi Ki Deewar (Million Jhankar Beats) - Single
© 2025 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.