Log Barso Judaa Hoke - Duet

लोग बरसों जुदा होके जीते हैं
लोग बरसों जुदा होके जीते हैं
मगर अपना तो ये हाल हैं
ये हाल हैं, ये हाल हैं

कि एक पल, एक दिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन

लोग बरसों जुदा होके जीते हैं
लोग बरसों जुदा होके जीते हैं
मगर अपना तो ये हाल हैं
ये हाल हैं, ये हाल हैं

कि एक पल, एक दिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन

हम दीवाने हैं, इश्क़ करते हैं
बेक़रारी में जीते-मरते हैं
हम दीवाने हैं, इश्क़ करते हैं
बेक़रारी में जीते-मरते हैं

हम मिले, गुल खिले, आशियाना बना
दोस्ती का नया एक फ़साना बना
दोस्ती का नया एक फ़साना बना

ज़ख़्मी दिल को जफ़ाओं से सीते हैं
लोग बरसों जुदा होके जीते हैं
मगर अपना तो ये हाल हैं
ये हाल हैं, ये हाल हैं

कि एक पल, एक दिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन

इस ज़माने को हम भुलाएँगे
दिल के दरिया में डूब जाएँगे
इस ज़माने को हम भुलाएँगे
दिल के दरिया में डूब जाएँगे

क्या हसीं, दिलनशीं, अब ये आलम लगे
प्यार के वास्ते ज़िंदगी कम लगे
प्यार के वास्ते ज़िंदगी कम लगे

अश्क़ दर्द-ए-जुदाई का पीते हैं
लोग बरसों जुदा होके जीते हैं
मगर अपना तो ये हाल हैं
ये हाल हैं, ये हाल हैं

कि एक पल, एक दिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन

एक पल, एक दिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन
जी सकेंगे ना हम एक-दूजे के बिन



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link