Aai Khuda Tujhko

ऐ, ख़ुदा, तुझको ख़त लिखूँ, लेकिन
मुझको तेरा पता नहीं मिलता
मुझको तेरा पता नहीं मिलता

यूँ तो मंज़िल नज़र में है मेरी
यूँ तो मंज़िल नज़र में है मेरी
पर कोई रास्ता नहीं मिलता
पर कोई रास्ता नहीं मिलता

तेरी तन्हाई की सज़ा तो नहीं
ये कोई हमपे बद-दुआ तो नहीं
तेरी तन्हाई की सज़ा तो नहीं
ये कोई हमपे बद-दुआ तो नहीं

जबके तू हर...
जबके तू हर किसी के घर में है
क्यूँ तेरा दर खुला नहीं मिलता?
क्यूँ तेरा दर खुला नहीं मिलता?

मैं तेरा कल हूँ, तेरा आज भी हूँ
मैं तेरे वक़्त का मिज़ाज भी हूँ
मैं तेरा कल हूँ, तेरा आज भी हूँ
मैं तेरे वक़्त का मिज़ाज भी हूँ

ग़ौर से देख मेरे...
ग़ौर से देख मेरे चेहरे को
'गर तुझे आईना नहीं मिलता
'गर तुझे आईना नहीं मिलता

ऐ, ख़ुदा, तुझको ख़त लिखूँ, लेकिन
मुझको तेरा पता नहीं मिलता
मुझको तेरा पता नहीं मिलता

राही, क्यूँ ज़ार-ज़ार रोते हो?
किसलिए बेक़रार होते हो?
राही, क्यूँ ज़ार-ज़ार रोते हो?
किसलिए बेक़रार होते हो?

अपने अंदर उसे...
अपने अंदर उसे तलाश करो
ढूँढने से ख़ुदा नहीं मिलता
ढूँढने से ख़ुदा नहीं मिलता

यूँ तो मंज़िल नज़र में है मेरी
यूँ तो मंज़िल नज़र में है मेरी
पर कोई रास्ता नहीं मिलता
पर कोई रास्ता नहीं मिलता

ऐ, ख़ुदा, तुझको ख़त लिखूँ, लेकिन
मुझको तेरा पता नहीं मिलता
मुझको तेरा पता नहीं मिलता



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Saeed Rahi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link