Yahan Wafa Wahan Ki Keemat

यहाँ वफ़ा की क़ीमत ना थी, ना है, ना होगी
यहाँ वफ़ा की क़ीमत ना थी, ना है, ना होगी
तुम्हें मेरी ज़रूरत, हो, तुम्हें मेरी ज़रूरत
ना थी, ना है, ना होगी, ना थी, ना है, ना होगी

ये शहर-ए-ज़िंदगी है कि मुजरिमों की बस्ती?
ये शहर-ए-ज़िंदगी है कि मुजरिमों की बस्ती?
ये शहर-ए-ज़िंदगी है कि मुजरिमों की बस्ती?

यहाँ कोई अदालत, यहाँ कोई अदालत
ना थी, ना है, ना होगी, ना थी, ना है, ना होगी
यहाँ वफ़ा की क़ीमत ना थी, ना है, ना होगी

शराब पी के, ज़ाहिद, ज़मीं लगे है जन्नत
हो, शराब पी के, ज़ाहिद, ज़मीं लगे है जन्नत
शराब पी के, ज़ाहिद, ज़मीं लगे है जन्नत

वगरना कोई जन्नत, वगरना कोई जन्नत
ना थी, ना है, ना होगी, ना थी, ना है, ना होगी
यहाँ वफ़ा की क़ीमत ना थी, ना है, ना होगी

ये क़ैद-ए-ज़िंदगी है, यहाँ कभी किसी को
ये क़ैद-ए-ज़िंदगी है, यहाँ कभी किसी को
ये क़ैद-ए-ज़िंदगी है, यहाँ कभी किसी को

रिहाई की इजाज़त, रिहाई की इजाज़त
ना थी, ना है, ना होगी, ना थी, ना है, ना होगी
यहाँ वफ़ा की क़ीमत ना थी, ना है, ना होगी

ये मय-कदा है, फ़ाकिर, ये राहतों का घर है
हो, ये मय-कदा है, फ़ाकिर, ये राहतों का घर है
ये मय-कदा है, फ़ाकिर, ये राहतों का घर है

यहाँ कोई मुसीबत, यहाँ कोई मुसीबत
ना थी, ना है, ना होगी, ना थी, ना है, ना होगी
यहाँ वफ़ा की क़ीमत ना थी, ना है, ना होगी

तुम्हें मेरी ज़रूरत, हो, तुम्हें मेरी ज़रूरत
ना थी, ना है, ना होगी, ना थी, ना है, ना होगी



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Sudarshan Faakir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link