Mujh Se Puchhte Kya Ho

मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?
मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?
अजनबी बताए क्या अजनबी के बारे में?

मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?
अजनबी बताए क्या अजनबी के बारे में?
मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?

ग़ैर को बुरा कह दूँ, ग़ैर तो नहीं ऐसा
ग़ैर को बुरा कह दूँ, ग़ैर तो नहीं ऐसा
ग़ैर को बुरा कह दूँ, ग़ैर तो नहीं ऐसा

आप ही से शिकवा है, आप ही के बारे में
आप ही से शिकवा है, आप ही के बारे में
अजनबी बताए क्या अजनबी के बारे में?
मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?

"बेवफ़ा" कहा अक्सर आपने मुझे, लेकिन
"बेवफ़ा" कहा अक्सर आपने मुझे, लेकिन
"बेवफ़ा" कहा अक्सर आपने मुझे, लेकिन
"बेवफ़ा" कहा अक्सर आपने मुझे, लेकिन

इस तरह नहीं कहते हर किसी के बारे में
इस तरह नहीं कहते हर किसी के बारे में
अजनबी बताए क्या अजनबी के बारे में?
मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?

ये ग़रीब लोगों के घर से दूर रहती है
ये ग़रीब लोगों के घर से दूर रहती है
ये ग़रीब लोगों के घर से दूर रहती है

तजुर्बा है ये मेरा चाँदनी के बारे में
तजुर्बा है ये मेरा चाँदनी के बारे में
अजनबी बताए क्या अजनबी के बारे में?
मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?
मुझसे पूछते क्या हो ज़िंदगी के बारे में?



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Manhar Udhas, Nirmal Udhas, Anjum Yusufi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link