Tang Kamre

तंग कमरे, घर भी छोटे
क्या हवा ताज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे
क्या हवा ताज़ा लगे

हम चले जितना भी झुक कर
सर को दरवाज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे
क्या हवा ताज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे

क्या है तूफ़ाँ, क्या है बारिश
आँधियाँ होती हैं क्या
क्या है तूफ़ाँ, क्या है बारिश
आँधियाँ होती हैं क्या
आँधियाँ होती हैं क्या

घास की छत में रहो तो
फ़िर ये अंदाज़ा लगे
घास की छत में रहो तो
फ़िर ये अंदाज़ा लगे

हम चले जितना भी झुक कर
सर को दरवाज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे

जब करें सड़कों पे मज़दूरी अभागन लड़कियाँ
जब करें सड़कों पे मज़दूरी अभागन लड़कियाँ, अभागन लड़कियाँ
प्यारी-प्यारी सूरतों पे धूल का ग़ाज़ा लगे
प्यारी-प्यारी सूरतों पे धूल का ग़ाज़ा लगे

हम चले जितना भी झुक कर
सर को दरवाज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे

दश्त-ए-तन्हाई में काश छोड़ के वो क्या गए
दश्त-ए-तन्हाई में काश छोड़ के वो क्या गए, छोड़ के वो क्या गए
बिख़रा-बिख़रा ज़िंदगी का अपनी शीराज़ा लगे
बिख़रा-बिख़रा ज़िंदगी का अपनी शीराज़ा लगे

हम चले जितना भी झुक कर
सर को दरवाज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे
क्या हवा ताज़ा लगे

हम चले जितना भी झुक कर
सर को दरवाज़ा लगे
तंग कमरे, घर भी छोटे

तंग कमरे, घर भी छोटे
तंग कमरे, घर भी छोटे



Credits
Writer(s): Kashif, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link