Tanhaee

तुम साँसों की रह-गुज़र तक आओ तो
तुम साँसों की रह-गुज़र तक आओ तो
बन कर फूल बिख़र जाएगी तन्हाई

यादों के साए भी शायद रह ना सकें
यादों के साए भी शायद रह ना सकें, रह ना सकें
इतना तन्हा कर जाएगी तन्हाई, तन्हाई

मेरे बाद किधर जाएगी तन्हाई
मेरे बाद किधर जाएगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जाएगी तन्हाई, तन्हाई

मैं जब रो-रो कर दरिया बन जाऊँगा
मैं जब रो-रो कर दरिया बन जाऊँगा
मैं जब रो-रो कर दरिया बन जाऊँगा

उस दिन पार उतर जाएगी तन्हाई
उस दिन पार उतर जाएगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जाएगी तन्हाई, तन्हाई

तन्हाई को घर से रुख़्सत कर तो दूँ
तन्हाई को घर से रुख़्सत कर तो दूँ
तन्हाई को घर से रुख़्सत कर तो दूँ
तन्हाई को घर से रुख़्सत कर तो दूँ

सोचो, किसके घर जाएगी तन्हाई
सोचो, किसके घर जाएगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जाएगी तन्हाई, तन्हाई

वीराना हूँ, आबादी से आया हूँ
वीराना हूँ, आबादी से आया हूँ
वीराना हूँ, आबादी से आया हूँ
वीराना हूँ, आबादी से आया हूँ

देखेगी तो डर जाएगी तन्हाई
देखेगी तो डर जाएगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जाएगी तन्हाई, तन्हाई

यूँ आओ कि पाँव की भी आवाज़ ना हो
यूँ आओ कि पाँव की भी आवाज़ ना हो
यूँ आओ कि पाँव की भी आवाज़ ना हो
यूँ आओ कि पाँव की भी आवाज़ ना हो

शोर हुआ तो मर जाएगी तन्हाई
शोर हुआ तो मर जाएगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जाएगी तन्हाई
मेरे बाद किधर जाएगी तन्हाई

तन्हाई
तन्हाई
तन्हाई
तन्हाई
तन्हाई



Credits
Writer(s): Zafar Gorakhpuri, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link