Ek Ehasaan

एक एहसान हर दफ़ा करना
एक एहसान हर दफ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

एक एहसान हर दफ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

आँखें दिल की ज़ुबान बन जाएँ
आँखें दिल की ज़ुबान बन जाएँ
आँखें दिल की ज़ुबान बन जाएँ

इतनी शिद्दत से तुम वफ़ा करना
इतनी शिद्दत से तुम वफ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

एक एहसान हर दफ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

इक यही इश्क़ है, क़ुसूर मेरा
इक यही इश्क़ है, क़ुसूर मेरा
इक यही इश्क़ है, क़ुसूर मेरा

वरना आता नहीं ख़ता करना
वरना आता नहीं ख़ता करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

एक एहसान हर दफ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

ये ज़िंदगी भी इक ग़ज़ल है, सहर
ये ज़िंदगी भी इक ग़ज़ल है, सहर
ये ज़िंदगी भी इक ग़ज़ल है, सहर

तुम ज़रा प्यार से पढ़ा करना
तुम ज़रा प्यार से पढ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

एक एहसान हर दफ़ा करना
मुस्कुराते हुए मिला करना

मुस्कुराते हुए मिला करना
मुस्कुराते हुए मिला करना



Credits
Writer(s): Amarjeet Bajwa, Alok Ranjan Jha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link