Sabhi Jazbaat

सभी जज़्बात, ख़यालात बदल जाते हैं
सभी जज़्बात, ख़यालात बदल जाते हैं
यूँ मोहब्बत में ये दिन-रात बदल जाते हैं
यूँ मोहब्बत में ये दिन-रात बदल जाते हैं
सभी जज़्बात, ख़यालात बदल जाते हैं

प्यार तो उनको भी हमसे हैं, मगर, जाने क्यूँ
प्यार तो उनको भी हमसे हैं, मगर, जाने क्यूँ
हम करें बात तो वो बात बदल जाते हैं
हम करें बात तो वो बात बदल जाते हैं

यूँ मोहब्बत में ये दिन-रात बदल जाते हैं
सभी जज़्बात, ख़यालात बदल जाते हैं

कितनी नफ़रत थी कभी पहले मोहब्बत से हमें
आ, कितनी नफ़रत थी कभी पहले मोहब्बत से हमें
हो मोहब्बत तो ख़यालात बदल जाते हैं
हो मोहब्बत तो ख़यालात बदल जाते हैं

यूँ मोहब्बत में ये दिन-रात बदल जाते हैं
सभी जज़्बात, ख़यालात बदल जाते हैं

एक सा वक़्त मोहब्बत में कहाँ रहता है
एक सा वक़्त मोहब्बत में कहाँ रहता है
गर्दिश-ए-वक़्त से हालात बदल जाते हैं
गर्दिश-ए-वक़्त से हालात बदल जाते हैं

यूँ मोहब्बत में ये दिन-रात बदल जाते हैं
सभी जज़्बात, ख़यालात बदल जाते हैं



Credits
Writer(s): Amarjeet Bajwa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link