Aankhon Mein

आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा

आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा
आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समंदर नहीं देखा
आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
आ, ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
तुमने मेरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा
आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा

बे-वक़्त अगर जाऊँगा सब चौंक पड़ेंगे
बे-वक़्त अगर जाऊँगा सब चौंक पड़ेंगे
इक उम्र हुई, दिल ने कभी घर नहीं देखा
आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा

पत्थर मुझे कहता है, मेरा चाहने वाला
पत्थर मुझे कहता है, मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ, उसने मुझे छूकर नहीं देखा
आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा

आँखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा



Credits
Writer(s): Dr Bashir Badr, Amarjeet Bajwa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link