Tumko Chaha Toh

तुमको चाहा तो...
तुमको चाहा तो ख़ता क्या है
बता दो मुझको, बता दो मुझको

दूसरा कोई तो अपना सा
दिखा दो मुझको, दिखा दो मुझको
तुमको चाहा तो ख़ता क्या है
बता दो मुझको, बता दो मुझको

कौन होता है कड़ी-बात को सहने वाला?
कौन होता है कड़ी-बात को सहने वाला?

गालियाँ तुमको सिखा दीं ये
दुआ दो मुझको, दुआ दो मुझको
तुमको चाहा तो ख़ता क्या है
बता दो मुझको, बता दो मुझको

हमदमों, उनसे मैं कह जाऊँगा दिल के हालात
हमदमों, उनसे मैं कह जाऊँगा दिल के हालात

दो घड़ी के लिए दीवाना
बना दो मुझको, बना दो मुझको
तुमको चाहा तो ख़ता क्या है
बता दो मुझको, बता दो मुझको

तुम भी राज़ी हो, तुम्हारी भी ख़ुशी है कि नहीं?
तुम भी राज़ी हो, तुम्हारी भी ख़ुशी है कि नहीं?

जीते-जी दाग़ ये कहता है
"मिटा दो मुझको, मिटा दो मुझको"
दूसरा कोई तो अपना सा
दिखा दो मुझको, दिखा दो मुझको

तुमको चाहा तो ख़ता क्या है
बता दो मुझको, बता दो मुझको
बता दो मुझको, बता दो मुझको
बता दो मुझको, बता दो मुझको
बता दो मुझको, बता दो मुझको



Credits
Writer(s): Amarjeet Bajwa, Daagh Dehlvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link