Yun Mere Khat Ka Jawab Aaya

यूँ मेरे खत का जवाब आया
यूँ मेरे खत का जवाब आया

लिफाफे में इक गुलाब आया
यूँ मेरे खत का जवाब आया
लिफाफे में इक गुलाब आया
यूँ मेरे खत का जवाब आया

हवा में बिखरी हैं उसकी खुसबू
हवा में बिखरी हैं उसकी खुसबू
हैं उसकी खुसबू

ज़ुरूर उसका आदाब आया
ज़ुरूर उसका आदाब आया

यूँ मेरे खत का जवाब आया

बहक ना जाए ये दिल हमारा
बहक ना जाए ये दिल हमारा
ये दिल हमारा
गज़ब का उसपे शबाब आया
गज़ब का उसपे शबाब आया

यूँ मेरे खत का जवाब आया

हसीं हैं दुनिया में कौन सबसे
हसीं हैं दुनिया में कौन सबसे
हैं कौन सबसे
तो नाम उसका जनाब आया
तो नाम उसका जनाब आया
यूँ मेरे खत का जवाब आया

लिफाफे में इक गुलाब आया
यूँ मेरे खत का जवाब आया
यूँ मेरे खत का जवाब आया



Credits
Writer(s): Nusrat Badr, Ali-ghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link