Qudrat Ke Usoolon Mein

क़ुदरत के उसूलों में बदल क्यूँ नहीं होता?
क़ुदरत के उसूलों में बदल क्यूँ नहीं होता?
जो आज हुआ है, वही कल क्यूँ नहीं होता?
क़ुदरत के उसूलों में...

हर झील में पानी है, हर एक झील में लहरें
हर झील में पानी है, हर एक झील में लहरें
हर एक झील में लहरें

फिर सब के मुक़द्दर में कँवल क्यूँ नहीं होता?
फिर सब के मुक़द्दर में कँवल क्यूँ नहीं होता?
जो आज हुआ है, वही कल क्यूँ नहीं होता?
क़ुदरत के उसूलों में...

जब उसने ही दुनिया का ये दीवान लिखा है
जब उसने ही दुनिया का ये दीवान लिखा है
ये दीवान लिखा है

हर आदमी प्यारी सी ग़ज़ल क्यूँ नहीं होता?
हर आदमी प्यारी सी ग़ज़ल क्यूँ नहीं होता?
जो आज हुआ है, वही कल क्यूँ नहीं होता?
क़ुदरत के उसूलों में...

हर बार ना मिलने की क़सम खा के मिले हम
हर बार ना मिलने की क़सम खा के मिले हम
क़सम खा के मिले हम

अपने ही इरादों पे अमल क्यूँ नहीं होता?
अपने ही इरादों पे अमल क्यूँ नहीं होता?
जो आज हुआ है, वही कल क्यूँ नहीं होता?
क़ुदरत के उसूलों में बदल क्यूँ नहीं होता?
क़ुदरत के उसूलों में...



Credits
Writer(s): Ali-ghani, Hasti Mal Hasti
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link