Maikhane Se Sharab Se

मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
अपनी तो ज़िंदगी शुरू होती है शाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से

आ मेरा हाथ थाम, बहुत हो गया नशा
ओ, आ मेरा हाथ थाम, बहुत हो गया नशा
आ मेरा हाथ थाम, बहुत हो गया नशा

यारों ने मय पिला दी बहुत, तेरे नाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से

रखते हैं पाक दिल को, नीयत और निगाह को
रखते हैं पाक दिल को, नीयत और निगाह को
रखते हैं पाक दिल को, नीयत और निगाह को

पीते हैं हम शराब बहुत एहतिराम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से

मयकश की हर खुशी तो होती है शराब से
मयकश की हर खुशी तो होती है शराब से
मयकश की हर खुशी तो होती है शराब से

मिलती है ज़िंदगी उसे हर एक जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
अपनी तो ज़िंदगी शुरू होती है शाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से
मयख़ाने से, शराब से, साक़ी से, जाम से



Credits
Writer(s): Nafees Alam, Ali-ghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link