Saaya Bankar Saath Chalenge

साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना
अपने हमेशा अपने रहेंगे, इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना

सावन का महीना आते ही बादल तो छा जाएँगे
सावन का महीना आते ही बादल तो छा जाएँगे

हर हाल में लेकिन बरसेंगे, इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना

सूरज की मानिंद सफ़र पे रोज़ निकलना पड़ता है
सूरज की मानिंद सफ़र पे रोज़ निकलना पड़ता है

बैठे-बैठे दिन बदलेंगे, इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना

बहती नदी में कच्चे घड़े हैं, रिश्ते-नाते, हुस्न-वफ़ा
बहती नदी में कच्चे घड़े हैं, रिश्ते-नाते, हुस्न-वफ़ा

दूर तलक ये बहते रहेंगे, इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना
अपने हमेशा अपने रहेंगे, इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे, इसके भरोसे मत रहना

इसके भरोसे मत रहना
इसके भरोसे मत रहना



Credits
Writer(s): Ali-ghani, Hasti Mal Hasti
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link