Aao Karib Aao

आओ, क़रीब आओ
ना यूँ दूर-दूर जाओ

आओ, क़रीब आओ
ना यूँ दूर-दूर जाओ

मेरी जान पर बनी है, मेरी जान, मुस्कुराओ

आओ, क़रीब आओ

महफ़िल में रोशनी है, दिल में तो है अँधेरा
तुम जो पुकार लो तो हो जाएगा सवेरा
हो जाएगा सवेरा

शबनम की बूँद बनकर गुल को गले लगाओ
शबनम की बूँद बनकर गुल को गले लगाओ

आओ, क़रीब आओ

मेरे दिल में धीरे-धीरे एक धुआँ सा उठ रहा है
जैसे कोई मुसाफ़िर सर-ए-आम लुट रहा है
सर-ए-आम लुट रहा है

बाक़ी सफ़र में मुझको, मेरे हमसफ़र, बचाओ
बाक़ी सफ़र में मुझको, मेरे हमसफ़र, बचाओ

आओ, क़रीब आओ

तेरी बेरुख़ी के सदके, इसमें भी इक अदा है
मैंने तो इतना जाना, तू ही मेरा ख़ुदा है
तू ही मेरा ख़ुदा है

बरसों की प्यास मेरी कैसे भी अब बुझाओ
बरसों की प्यास मेरी कैसे भी अब बुझाओ

आओ, क़रीब आओ
ना यूँ दूर-दूर जाओ

मेरी जान पर बनी है, मेरी जान, मुस्कुराओ

आओ, क़रीब आओ



Credits
Writer(s): Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal, Santosh Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link