Chanda Teri Chandni Ko

चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
कब तक छत पर प्यार करेंगे छुप-छुप के अब हम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
कब तक छत पर प्यार करेंगे छुप-छुप के अब हम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम

तू बदरी में जब जाएगा
मेरा प्यार भी खुल के आएगा
वो लाज का घूँघट तोड़ेगा
मेरे दिल से नाता जोड़ेगा
छुप जा तुझको भी मेरे प्यार की क़सम

चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
कब तक छत पर प्यार करेंगे छुप-छुप के अब हम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम

तू प्यार में पहरेदार ना बन
यूँ तो ज़ालिम दीवानापन
साजन, मेरे दिल की धड़कन
बिन साजन अब ना माने ये मन
कर तू चंदा मुझपे इतना करम

चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
कब तक छत पर प्यार करेंगे छुप-छुप के अब हम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम

हाल हमारे दिल तू जाने
एक-दूजे के हम हैं दीवाने
गुज़र ना जाए पल ये सुहाने
बात ये चंदा तू क्यूँ ना माने?
कर ले चंदा तू अपने दिल को नरम

चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम
कब तक छत पर प्यार करेंगे छुप-छुप के अब हम
चंदा तेरी चाँदनी को कर दे थोड़ा कम



Credits
Writer(s): Talat Aziz, Bhairav Arun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link