Darshan Do Bhole Hamare

दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे
ओ, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे

शरण पड़े हैं हम तो तेरी, देर ना लाओ
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)

ओ, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे
दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे

शरण पड़े हैं हम तो तेरी, देर ना लाओ
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)

सावन का महीना आया, होने लगी तैयारी
दूर-दूर से काँवर लेने आए भक्त तुम्हारी
सावन का महीना आया, होने लगी तैयारी
दूर-दूर से काँवर लेने आए भक्त तुम्हारी

जयकारा हम लगाएँ
तेरी काँवर को उठाएँ

हो, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे
दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे

शरण पड़े हैं हम तो तेरी, देर ना लाओ
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)

मेरे भोले बाबा का है अद्भुत रूप निराला
माथे ऊपर चंदा साजे, तन पर है मृग छाला
मेरे भोले बाबा का है अद्भुत रूप निराला
माथे ऊपर चंदा साजे, तन पर है मृग छाला

उनकी लंबी हैं लटाएँ
तन पर है भस्म रमाए

हो, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे
हो, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे

शरण पड़े हैं हम तो तेरी, देर ना लाओ
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)

ऊँचे पर्वत पर बैठे हैं बाबा मेरे कैलाशी
भाँग रगड़ कर पीएँ सदा, वो और नहीं अभिलाषी
ऊँचे पर्वत पर बैठे हैं बाबा मेरे कैलाशी
भाँग रगड़ कर पीएँ सदा, वे और नहीं अभिलाषी

तेरी महीमा तू ही जाने
हम तो बस इतना माने

ओ, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे
ओ, दर्शन दो भोले बाबा हमारे
भक्त खड़े हैं द्वारे पे तुम्हारे

शरण पड़े हैं हम तो तेरी, देर ना लाओ
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)

(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)
(बोल बम, जय बम-बम भोले)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link