Bhole Ji Darshan

जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

मेरा बाबा सारे जग से निराला है
माथे पे जिसके चंदा का उजाला है
भक्त कहें, "ये मस्त और मतवाला है"
संतों की बुद्धि का खोले ताला है

जब डम-डम डमरु बजाए और नाच-नाच के रिझाए
जब डम-डम डमरु बजाए और नाच-नाच के रिझाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

विष का प्याला पीके जगत बचाया था
ब्रह्मा को देके वेद, "ब्रह्म" कहलाया था
सभी देवताओं ने दिल से चाहा था
दुष्टों को मार, भूमि भार हटाया था

जब भूमि भार हटाए, दुष्टों को मार गिराए
जब भूमि भार हटाए, दुष्टों को मार गिराए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

सावन में काँवड़ियों की भरमार हुई
काँवड़ लाने नर के संग में नार हुई
शिव का धर ले ध्यान तो नैया पार हुई
सारे जग में शिव की जग जयकार हुई

जब गौरा के संग आए और भंग घोंट के लाए
जब गौरा के संग आए और भंग घोंट के लाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

चित्त हो प्रसन्न भोले के गुण गाने से
मिट जाए हर पाप गंग में नहाने से
होती मुरादें पूरी काँवड़ लाने से
स्वर्ग लोक में जाता शिव को ध्याने से

जब छम-छम नाच दिखाए और भंग के गोले खाए
जब छम-छम नाच दिखाए और भंग के गोले खाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
जब सपने में शिव आए और आके तुम्हें जगाए
और मंद-मंद मुस्काए तो समझो

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)
(भोले जी प्रसन्न हैं)

(भोले जी प्रसन्न हैं)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link