Kabhi Paharon Pe Mile

कभी पहाड़ों में मिले
कभी घटाओं में मिले
कभी गुफाओं में मिले
कभी हवाओं में मिले

कभी पहाड़ों में मिले
कभी घटाओं में मिले
कभी गुफाओं में मिले
कभी हवाओं में मिले

तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है)
(तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

भोले, तू जग का उजियारा
नाचे छम-छम, लागे प्यारा
भोले, तू जग का उजियारा
नाचे छम-छम, लागे प्यारा, लागे प्यारा

कभी तो छाँव में मिले
कभी कलराव में मिले
कभी तू पत्तों में मिले
कभी तू डाली में मिले

तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है)
(तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

शिव-शंभु भक्तों का रखवाला
बाँधे हुए है मृगोछाला
शिव-शंभु भक्तों का रखवाला
बाँधे हुए है मृगोछाला, मृगोछाला

कभी तू पेड़ों पे मिले
कभी तू गुलों में मिले
कभी समुंदर में मिले
कभी उछालों में मिले

तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है)
(तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

कण-कण में है वास तुम्हारा
कोई स्थान ना तुझसे न्यारा
कण-कण में है वास तुम्हारा
कोई स्थान ना तुझसे न्यारा, तुझसे न्यारा

कभी तू खेतों में मिले
कभी परेतों में मिले
कभी मीनारों में मिले
कभी चौबारों में मिले

तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है)
(तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

भक्तों के तुम पालनहारी
दुष्टों क मारे, लटाधारी
भक्तों के तुम पालनहारी
दुष्टों क मारे, लटाधारी, हे लटाधारी

कभी आकाश में मिले
कभी पाताल में मिले
कभी तू सागर में मिले
कभी तू ताल में मिले

तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है
तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(तू कहीं भी मिले, ये तुझपे छोड़ा है)
(तुझसे ये जीवन-भर का मैंने नाता जोड़ा है)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)

(कभी पहाड़ों में मिले)
(कभी घटाओं में मिले)
(कभी गुफाओं में मिले)
(कभी हवाओं में मिले)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link