Log Kehte Hain - From "Khudgarz"

लोग कहते हैं, कहते हैं
के "पीला चाँद है सब से हसीं, सब से हसीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"

लोग कहते हैं, कहते हैं
के "पीला चाँद है सब से हसीं, सब से हसीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"

आप की नज़रों में जो प्यार की मस्ती है भरी
आप की नज़रों में जो प्यार की मस्ती है भरी
सारी दुनिया में नहीं देखी
सारी दुनिया में नहीं देखी ऐसी बेख़ुदी

लोग कहते हैं, हाँ जी, कहते हैं
के "पहला जाम है सब से हसीं, सब से हसीं"
मैं ये कहती हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"
मैं ये कहती हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"

आप से मिल के मेरी आँखें तो जन्नत पा गई
आप से मिल के मेरी आँखें तो जन्नत पा गई
आप क्या आए, मेरे दिल में
आप क्या आए, मेरे दिल में सौ बहारें आ गई

लोग कहते हैं, कहते हैं
के "महकता फूल है सब से हसीं, सब से हसीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"

सारी दुनिया छोड़कर हम आप के हो जाएँगे
सारी दुनिया छोड़कर हम आप के हो जाएँगे
आप का काँधा मिल गया तो
आप का काँधा मिल गया तो चैन से सो जाएँगे

लोग कहते हैं, कहते हैं
"सुबह का ख़्वाब है सब से हसीं, सब से हसीं"
मैं ये कहता हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"
मैं ये कहती हूँ, "सनम, वो आप के जैसा नहीं"

मैं ये कहता हूँ
मैं ये कहती हूँ
सनम, वो
सनम वो
आप के जैसा नहीं
आपके जैसा नहीं
मैं ये कहता हूँ
मैं ये कहती हूँ
सनम, वो
सनम वो
आप के जैसा नहीं
आपके जैसा नहीं



Credits
Writer(s): Farooq Qaiser, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link