Aao Aao Chidiya Rani

आओ-आओ चिड़िया रानी
यहाँ रखा है दाना-पानी
खाओ-पियो, थोड़ा सस्ता लो
ठंडे छाँव में पर फैला लो

ची-ची करती लगती तुम प्यारी
बात सुन लो ज़रा तुम हमारी

इतना प्यारा तुम गाती हो
सब को गीत सुनाती हो
अब सब बच्चे रखेंगे दाना-पानी

ख़ूब खाओ चिड़िया रानी
फुर उड़ जाओ चिड़िया रानी
पंख हिलाओ, गाना सुनाओ
फिर आओ चिड़िया रानी



Credits
Writer(s): Raj Jain, Rajesh Kumar Arya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link