Lala Ram

गोल-मटोल हैं लाला राम
जब देखो खाते हैं आम
करते नहीं हैं कुछ काम-धाम
बैठ के जपते हैं राम-राम

सब चिढ़ाते उन्हें, तोंदू राम
भाता फिर भी दिन-भर आराम
बच्चों से वो प्यार हैं करते
कुत्तों से बिल्कुल नहीं डरते

दूध, जलेबी इन को भाती
Exercise का नहीं लेते नाम

बच्चों ने फिर पाठ पढ़ाया
सुबह-सुबह चलना बतलाया
Fit हो गए फिर लाला राम

दूध, जलेबी छोड़कर
अब खाते केले और आम
अब करते हैं काम-धाम
क्योंकि गोल-मटोल नहीं हैं लाला राम



Credits
Writer(s): Raj Jain, Rajesh Kumar Arya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link