Ghumo Ghumo Re Mahatma

घूमो घूमो रे महात्मा
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
जिसने ले लिए दु:ख सब के सब तेरे
आवरण टूटे जिनके चरण
जिसने ले लिए दु:ख सब के सब तेरे
आवरण टूटे जिनके चरण

उनकी आँखों की किरणों में नौ रे रंग
ऐसे इन रंगों में रंगा रहूँ
उनकी आँखों की किरणों में नौ रे रंग
ऐसे इन रंगों में रंगा रहूँ
निशदिन बरसती कृपा वर्षा जो
ऐसी इस धार में भीगा रहूँ
निशदिन बरसती कृपा वर्षा जो
ऐसी इस धार में भीगा रहूँ

जिनकी वाणी में बहता मुनि का मौन
ऐसी आप्तवाणी में डूबा रहूँ
जिनकी वाणी में बहता मुनि का मौन
ऐसी आप्तवाणी में डूबा रहूँ
निज शाता स्थिति का अजोड़ रंग
ऐसे उस रंग में रंगा रहूँ
निज शाता स्थिति का अजोड़ रंग
ऐसे उस रंग में रंगा रहूँ

दादा का गरबा घूमते घूमते
देखे शुद्धात्मा और पुदगल फिरते
दादा का गरबा घूमते घूमते
देखे शुद्धात्मा और पुदगल फिरते

देवी देवों के संग बैठे हैं नाथ
ऐसे उस नाथ की शरण रहूँ
देवी देवों के संग बैठे हैं नाथ
ऐसे उस नाथ की शरण रहूँ

देवी देवों की हाज़री जिनके पास
ऐसे इस ज्ञानी की पूर्णिमा आज।
देवी देवों की हाज़री जिनके पास
ऐसे इस ज्ञानी की पूर्णिमा आज।
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण
घूमो घूमो रे महात्मा दादा के संग
आवरण टूटे जिनके चरण



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link