Mujhe Aise Prabhu

मुझे ऐसे प्रभु
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
मेरी बाते सुने वो हर एक थोड़ी मुझ से भी बाते करें
जब भी जाना चाहूँ मैं करीब वो भी पास मेरे आ जाए (2)
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए
थोड़ सी शक्ति वो मुझ में भर दे
ऐसा कोई वो जादू कर दें
एक बार पढ़ने से याद रह जाए (2)
बढ़े एकाग्रता स्मरण शक्ति खीले (2)
आत्म विश्वास ऐसा भर दें
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए
कोई ना हो तब मुझ से वो खेलें
जब भी मैं कहूँ मेरे साथ वो चलें
अकेला वो मुझ को कभी लगने ला दें (2)
साथ मेरा वो दें मैं रहूँ उनके पास (2)
शिकायत कोई ना रहें
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए
काली काली रात जब छाए
सोना भी पड़े मुझे अकेले अगर
डर मेरा दूर हो वो ऐसा कुछ करें (2)
लोरी गाके सुलाए मेरे साथ सो जाए (2)
डर मेरा वो गायब करें
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link