Hum Bhi Dodenge

हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
है भरोसा हम को खुद पे कर दीखाएँगे
बड़े भाई बहनों के आधार बनेंगे
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं

जो कहेंगे काम वो खुशी से करेंगे
भूल जो उसमें हुई तो माफी माँगेंगे
ध्यान रखेंगे की वो हमसे न हो नाराज़
छोटे है हम उनसे तो छोटे ही रहेंगे
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं

उनसे है बस इतनी आशा दें हमें वो प्रेम
पाया है उन्होंने जो नीरू माँ से जी भर के
हम भी फीर वो प्रेम हमसे छोटों को देंगे
प्रेम से रहना हमी से शुरू करेंगे
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
हम भी दोड़ेंगे सेवा के काम में दट के
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं
छोटे हैं तो क्या हुआ सपने तो बड़े हैं



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link